मैडम राजे ने की ‘विधायक-सांसद आपके वार्ड’ नवाचार की शुरुआत, पोस्टर में पूनियां के फोटो ने खींचा ध्यान

मैडम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन में नवाचार कार्यक्रम के तहत 35 वार्डों की अलग-अलग बैठकें की जहां उपस्थित प्रत्येक वार्ड के नागरिक को बोलने का अवसर देकर उनकी समस्यायें सुनी और मौक़े पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया, सांसद दुष्यंत सिंह रहे साथ, कार्यक्रम में लगे हर पोस्टर पर दिखा मोदी, नड्डा के साथ पूनिया का फ़ोटो, मैडम राजे ने दिए थे निर्देश

मैडम राजे ने की 'विधायक-सांसद आपके वार्ड' नवाचार की शुरुआत
मैडम राजे ने की 'विधायक-सांसद आपके वार्ड' नवाचार की शुरुआत

Politalks.News/Rajasthan. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दो दिवसीय दौरे पर आज शाम झालावाड़ पहुंची है. अपने दौरे के पहले दिन मैडम वसुंधरा राजे ने आज सुबह उनके निर्वाचन क्षेत्र के झालरापाटन शहर में ‘विधायक-सांसद आपके वार्ड’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां मैडम राजे ने 35 वार्डों की अलग-अलग बैठकें की जहां उपस्थित प्रत्येक वार्ड के नागरिक को बोलने का अवसर देकर उनकी समस्यायें सुनी और मौक़े पर ही उनका समाधान करने का प्रयास किया. इस नवाचार में उनके साथ उनके पुत्र व स्थानीय सांसद दुष्यंत सिंह भी भी मौजूद रहे. वहीं झालरापाटन पहुंचने पर शहर के विभिन्न व्यापारिक तथा धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का पुष्पमालाओ से जोरदार स्वागत किया गया.

वहीं झालरापाटन में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मैडम वसुंधरा राजे ने झालरापाटन के गणमान्य नागरिकों व व्यापारिक संगठनों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होने की अपील की और कहा कि कहीं आपसी मतभेद है, तो उसे आपस में बैठकर मिटाना होगा और एकजुटता के साथ आगे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना होगा. मैडम वसुंधरा राजे ने बाद में लंच भी कार्यक्रम स्थल की गीतांजली होटल में ही किया.

यह भी पढ़े: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बीच से बिना संबोधन क्यों चलीं गईं मैडम राजे? जानिए इस खास रिपोर्ट में

इसके बाद मैडम राजे झालरापाटन शहर के विभिन्न वार्डो में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पहुंची और कार्यकर्ताओं से उनके क्षेत्र की समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस दौरान पूर्व सीएम मैडम राजे झालरापाटन गोमती सागर के वाकिंग ट्रेक पर भी पहुंची और सुंदरीकरण हेतु वाकिंग ट्रेक को तालाब के चारों ओर पूरा बनाने हेतु नगर पालिका चेयरमैन वर्षा चांदवाड़ और झालावाड़ सभापति से चर्चा की.

कार्यक्रम में लगे हर पोस्टर पर मोदी, नड्डा और पूनिया का फ़ोटो
झालरापाटन में हुए इस खास नवाचार कार्यक्रम में खास बात ये रही कि मैडम वसुंधरा राजे ने सभी वार्डों में लगाये गये पोस्टर और बेनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी फ़ोटो लगवाया. इन सभी नेताओं के फ़ोटो लगवाने के ये खास निर्देश मैडम राजे ने इस आयोजन के पहले ही दे दिए थे. कार्यक्रम में भाजपा के जीते हुए वार्ड पार्षद, हारे हुए पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र, सभी मोर्चे के पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी और वार्ड के प्रमुख कार्य कर्ताओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में वार्ड के हर कार्यकर्ता को बोलने का अवसर दिया गया.

Leave a Reply