उदयपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते अपराधों और गैंगवार की घटनाओं को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम गहलोत ने कहा- मेरा बस चले तो रेपिस्ट और गैंगस्टर के बाल कटवाकर बाजार में लोगों के बीच कराऊं परेड, शर्म आएगी तो बाकी लोग भी डरेंगे ऐसा करने से,’ वहीं भर्ती परीक्षा के पेपर आउट को लेकर सीएम गहलोत बोले- पेपर आउट होता है तो हम करते हैं कार्रवाई, जिस सेंटर पर पेपर होता है, उस स्कूल की मान्यता करते हैं रद्द, उसमें शामिल सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को किया जाता है बर्खास्त, तुरंत लेते हैं एक्शन, पेपर लीक तो यूपी, गुजरात और बिहार में भी हुए, लेकिन वहां नहीं होता कोई अरेस्ट, हम तो तह तक पहुंचे कि कहां से पेपर लीक हुआ और कैसे हुआ, कोर्ट में भर्ती और आर्मी तक के पेपर लीक हुए, पूरे देश में इस तरह की गैंग है सक्रिय, हम नौकरी लगाते नहीं तो पेपर आउट नहीं होते, नौकरी 3 लाख की जगह 1 लाख ही लगती तो पेपर कम ही आउट होते,’ वहीं अग्निवीर योजना और किसानों पर फैसले पर सीएम गहलोत ने कहा- केन्द्र की अग्निवीर योजना लागू करने की बात हो चाहे किसानों पर लिए गए फैसले हों, इनके बारे में संसद में नहीं की गई कोई चर्चा, बस अचानक हुई घोषणा, बल्कि धमकी दी गई कि मुकदमा दायर करेंगे तो जिंदगीभर नौकरी नहीं कर पाएंगे, जायज ये होता है कि फैसले लागू करने से पहले फीडबैक लिया जाता, तो शायद किसान आंदोलन में 600 लोग नहीं मारे जाते