दिल्ली की तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर उन्हें धमकी देने और डराने धमकाने का लगाया आरोप, तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक, जेल संख्या-7 के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (जेल) को दी है शिकायत, इसमें कहा गया है कि जैन ने उन्हें अपशब्द बोले और जेल से बाहर निकलने के बाद अंजाम भुगतने की दी धमकी, जेल सूत्रों की मानें तो जैन इन अधिकारियों और अन्य कोधमकाते रहते हैं खुलेआम, जो उन्हें मसाज कराने, बाहर का खाना खाने और अन्य विशेष सुविधाएं लेने से रोकने का कर रहे हैं प्रयास, दो अधिकारियों ने आठ दिसंबर 2022 को हुई एक घटना के संबंध में जैन के खिलाफ दी है शिकायत, जिसमें दावा किया कि जब वे डीपीआर, 2018 के नियम 1,272 के अनुसार जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए तो जैन ने उन्हें धमकाया, वहीं इस मामले में केजरीवाल सरकार का कहना है कि सत्येंद्र जैन पर लगाए जा रहे तमाम आरोप हैं सरासर झूठे और मनगढ़ंत, हाईकोर्ट में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई को प्रभावित करने के लिए ही भाजपा ने अफसरों से लिखवाया यह झूठा पत्र