Nitish Kumar on Bharat Yatra. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी देश यात्रा पर निकल रहे हैं. राज्य का बजट सत्र समाप्त होने पर वे भारत की यात्रा पर निकलेंगे. ऐसा खुद नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है. इससे पहले राज्य का विकास देखने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार से समाधान यात्रा की शुरुआत की. कपकपाती हुई ठंड के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बगहा से दरुआबाड़ी गांव पहुंचे और सरकारी योजनाओं का हाल जाना. नीतीश ने कहा कि वे अपने राज्य का विकास देख रहे हैं. पहले यहां के सारे काम पूरे करेंगे. इसके बाद आगे बढ़ेंगे.
समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार बगहा के तालाब में मछलियों को खाना खिलाते हुए भी दिखे. बगहा के बाद सीएम नीतीश कुमार बेतिया पहुंचे. बेतिया समाहरणालय में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. सीएम नीतीश कुमार की पहले चरण की यात्रा 29 जनवरी को लखीसराय में समाप्त होगी. इस यात्रा में महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण, चिह्नित समूहों के साथ बैठक तथा जिलास्तरीय समीक्षा बैठक की जाएगी. इससे विकास कार्यों को गति मिलेगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी बोली- राहुल गांधी अभी ‘बालक बुद्धि’ कांग्रेसी तो राजस्थान में सत्ता के जहाज के दो ‘पायलट’
इससे पहले दरुआबाड़ी गांव की लड़कियों ने मुख्यमंत्री से स्कूल बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तुरंत इसे देखिए. हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई है.
यह नीतीश कुमार की 14वीं यात्रा –
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 17 सालों में अब तक 13 यात्राएं कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश की हर यात्रा का अलग-अलग नाम रहा है. टारगेट ऑडिएंस के लिहाज से यात्रा का नामकरण भी किया जाता रहा है. इनमें 9 यात्राएं सरकारी, जबकि 5 राजनीतिक रही हैं. सबसे खास बात यह है कि इन 14 में से 9 यात्राएं ठंड के महीनों में निकाली गई हैं. सीएम नीतीश नवंबर से लेकर जनवरी तक सबसे ज्यादा यात्राओं पर निकले हैं.
नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा की शुरुआत 2005 से की. नीतीश कुमार जब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने थे, किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था तो उन्होंने 12 जुलाई, 2005 को न्याय यात्रा निकाली. लोगों के बीच जाकर अपने लिए न्याय की गुहार लगाई. नतीजा यह हुआ कि 2005 का नवंबर वाला चुनाव भाजपा के साथ मिलकर जीता और मिलकर सरकार बनाई.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत के नाम बनेगा एक और रिकॉर्ड, पीएम मोदी बनेंगे गवाह, तीन दिन जयपुर में जुटेंगे देशभर के दिग्गज
इसके बाद 2009 में विकास यात्रा, 17 जून से धन्यवाद यात्रा, 25 दिसंबर से प्रवास यात्रा, 28 अप्रैल, 2010 से विश्वास यात्रा, 9 नवंबर, 2011 से सेवा यात्रा, 19 सितंबर, 2012 से अधिकार यात्रा, 5 मार्च, 2014 से संकल्प यात्रा, 13 नवंबर, 2014 से संपर्क यात्रा, 9 नवंबर, 2016 से निश्चय यात्रा, 7 सितंबर, 2017 से समीक्षा यात्रा, 3 दिसंबर, 2019 से जीवन हरियाली यात्रा, 22 दिसंबर, 2021 से समाज सुधार अभियान के बाद 5 जनवरी, 2023 से समाधान यात्रा पर निकले.
इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे और जिलास्तरीय समीक्षा करेंगे. इस दौरान जिन लोगों के साथ वह बैठक करेंगे, उनसे सुझाव लेंगे और उसमें से चयनित सुझावों का समाधान भी करेंगे.