बीजेपी बोली- राहुल गांधी अभी ‘बालक बुद्धि’ कांग्रेसी तो राजस्थान में सत्ता के जहाज के दो ‘पायलट’

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बोला धावा, कांग्रेस को बताया कंफ्यूज पार्टी, पेपर लीक और अपराध की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार पर हुए हमलावर, बोले- कांग्रेस में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पेपर ही लीक हो गया जिससे पता चला कि गहलोत बनने वाले है पार्टी अध्यक्ष

img 20230105 075909
img 20230105 075909

Sudhanshu Trivedi on Rahul Gandhi & Gehlot Govt. राजधानी जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने गहलोत सरकार के साथ-साथ राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर हमला बोला. त्रिवेदी ने प्रदेश में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं और पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी सांसद ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को पेपर लीक से जोड़ा तो वहीं त्रिवेदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर मोर्चे पर कन्फ्यूजन है. राजस्थान में सत्ता को लेकर कंफ्यूजन काफी बढ़ गया है. क्योंकि एक जहाज को दो पायलट चला रहे हैं. इसमें एक पायलट अलग रास्ते पर जाना चाहता है, जबकि दूसरा पायलट अलग रास्ते पर जा रहा है. इससे राजस्थान की जनता भी कंफ्यूज हो रही है.

इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘बालक बुद्धि’ कहकर संबोधित किया. त्रिवेदी ने कहा कि हम जय श्रीराम इसलिए बोल रहे हैं, क्योंकि अभी राम जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है, इसके बाद राम बड़े होकर राजा बनेंगे, तब सीता आएंगी और तब हम जय सियाराम बोलेंगे. अभी तो राम बालक हैं, इसलिए हम लोग जय श्रीराम बोलते हैंं. लेकिन यह बात ‘बालक बुद्धि’ वाले कांग्रेसी नहीं समझ पाएंगे. यहां आपको याद दिला दें कि राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर सीता माता को इग्नोर करने का आरोप लागते हुए सवाल उठाया था कि ये लोग श्री राम क्यों बोलते हैं जय सियाराम क्यों नहीं?

हिंदुत्व के मामले में कंफ्यूज हैं राहुल गांधी
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने हिंदू और हिंदुत्व को लेकर भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी हिंदुत्व के मामले में कंफ्यूज हैं. त्रिवेदी ने कहा कि बीते साल जयपुर में महंगाई को लेकर रैली हुई थी, जिसमें राहुल गांधी ने भाषण हिंदू बनाम हिंदुत्व पर दे दिया. अब महंगाई और बेरोजगारी की रैली में राहुल गांधी भाषण हिंदुत्व पर देते हैं, ऐसे में राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी ही कंफ्यूज है.

गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इसका गलत उपयोग किया जा रहा है. 2019 के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने ही इसका सबसे पहले इस्तेमाल किया. जब उनकी ही पार्टी के कुछ विधायकों ने नाराजगी जाहिर की तो कांग्रेस की सरकार ने उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत मुकदमे दर्ज करवा दिए. इससे कांग्रेस की कथनी और करनी का अंतर जगजाहिर हो गया.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत के नाम बनेगा एक और रिकॉर्ड, पीएम मोदी बनेंगे गवाह, तीन दिन जयपुर में जुटेंगे देशभर के दिग्गज

सीएम गहलोत को आनी चाहिए शर्म, अपराध की राजधानी बना जयपुर
बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 4 साल में राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब स्थिति में पहुंच गई है. पिछले 4 साल में 1 लाख 70 हजार मुकदमे महिला हिंसा के दर्ज हो चुके हैं. राजस्थान देश में अपराध की राजधानी बन चुका है. पिछले कुछ वक्त में शांत राजस्थान में देश विरोधी संगठन माहौल बिगाड़ रहे हैं. कट्टरपंथी ताकतें खुलेआम आम आदमी की गर्दन काट रही हैं. वहीं, कांग्रेसी नेता खुद को गांधीवादी बता कर सिर्फ सत्ता बचाने में जुटे हुए हैं.

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि महिलाओं के प्रति कांग्रेस की संवेदनहीनता अब जगजाहिर हो चुकी है. पिछले 4 साल में राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब स्थिति में पहुंच गई है. महिलाओं और बालिकाओं के साथ हर दिन बदसलूकी हो रही है. पिछले 4 साल में 1 लाख 70 हजार मुकदमे महिला हिंसा के दर्ज हो चुके हैं. राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि सरकार के एक मंत्री कहते हैं कि राजस्थान में रेप इसलिए बढ़ रहे क्योंकि यह मर्दों का प्रदेश है. इधर, मुख्यमंत्री गहलोत को शर्म आनी चाहिए वो महिलाओं की ओर से दर्ज कराए गए 56% मुकदमों को ही झूठा बता रहे हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पेपर हुआ लीक
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने 25 सितंबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान पेपर लीक में रिकॉर्ड तोड़ रहा है. परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है. इससे प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है. पेपर लीक का यह पहला मामला नहीं है. कांग्रेस पार्टी में तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का पेपर भी लीक हो गया था. इससे यह पता चला था कि अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले हैं. उसके बाद उनकी पार्टी में बगावत का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: 4 साल के कार्यकाल पर मोदी के मंत्री ने गहलोत सरकार को बताया नशे में तो पायलट की जमकर की तारीफ

त्रिवेदी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि संभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर उनकी पार्टी के अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष भी बागी हो गए थे. जो लोग आब्जर्वर बनकर आए, उनसे कोई मिलने तक नहीं गया. केंद्रीय नेतृत्व भी बेबस हो गया. इसके बाद पूरे देश ने देखा कि उनकी पार्टी के नेता एक-दूसरे के लिए किस तरह खुले मंच पर एक शब्द बोल रहे थे.

Leave a Reply