मायावती के आशीर्वाद से विधायक बन कांग्रेसी बने अवाना ने अब बहनजी की मानसिकता को बताया खराब: कभी मायावती के आशीर्वाद से बसपा के टिकट पर विधायक बने जोगिंदर सिंह अवाना ने अब बहनजी की मानसिकता पर उठाए सवाल, बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मायावती को उत्तर प्रदेश की जनता ने ही दे दिया है जवाब, जहां वह उस कांग्रेस पार्टी से भी नीचे चली गई हैं, जिसकी यूपी में आती थीं सबसे कम सीटें, जिस उत्तर प्रदेश में मायावती की तीन-चार बार सरकार रही है, चुनावी नतीजों के बाद अब वो मायावती बौखला गई हैं, उसी बौखलाहट में राजस्थान को लेकर कर रही हैं इस तरह की बयानबाजी, अब मायावती को राजस्थान के सपने देखने कर देने चाहिए बंद, क्योंकि जिस उत्तर प्रदेश के पीछे बसपा चल रही थी वह उत्तर प्रदेश में ही वो हो गई समाप्त, तो ऐसे में राजस्थान में उसे सपने देखने कर देना चाहिए बंद,’ इससे पहले राजस्थान में बढ़ रहे दलित अत्याचारों के खिलाफ आज मायावती ने किया था गहलोत सरकार के खिलाफ एक ट्वीट, मायावती ने कहा- राजस्थान सरकार दलितों आदिवासियों को सुरक्षा देने में रही है नाकाम, ऐसे में राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर लागू कर देना चाहिए वहां राष्ट्रपति शासन, मायावती के आरोपों पर पलटवार करते हुए ही अवाना ने मायावती की मानसिकता को बता दिया खराब
RELATED ARTICLES