RSS पर टिप्पणी करने के मामले में जिग्नेश मेवाणी हुए गिरफ्तार, देर रात सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता: गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को असम पुलिस ने पालनपुर सर्किट हाउस से बुधवार रात करीब 11:30 किया गिरफ्तार, समर्थकों ने कहा कि पुलिस ने FIR की कॉपी भी नहीं कराई है उपलब्ध, जिग्नेश मेवाणी ने कहा- ‘मेरे किसी ट्वीट के सिलसिले में मुझे किया गया है गिरफ्तार, हालांकि, पुलिस ने मुझे नहीं दी है कोई सटीक जानकारी, मैं किसी झूठी शिकायत से नहीं डरता, मैं अपनी लड़ाई रखूंगा जारी’, वहीं मेवाणी के समर्थन में आधी रात को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत कई अन्य विधायक पहुंचे अहमदाबाद एयरपोर्ट और जिग्नेश के समर्थन में व असम पुलिस के खिलाफ लगाए नारे, ठाकोर ने कहा कि जिग्नेश के खिलाफ आरएसएस पर ट्वीट करने की दर्ज कराई गई थी शिकायत, यह एक विधायक को डराने-धमकाने का है प्रयास, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े दलित चेहरे मेवाणी की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत

img 20220421 080437
img 20220421 080437
Google search engine