हिम्मत है तो लाउडस्पीकर पर राष्ट्रीय नीति बनाएं पीएम मोदी, पहले गुजरात-दिल्ली में करें लागू- राउत: महाराष्ट्र से शुरू हुई लाउडस्पीकर पॉलिटिक्स को लेकर पुरे देश में सियासत गर्म, इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील, राउत ने कहा- ‘अपनी पार्टी की ओर से मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करता हूं अपील कि वह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बनायें और इसे सबसे पहले बिहार, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में करें लागू, इसके बाद शिवसेना स्वाभाविक रूप से इस नीति का करेगी पालन, क्योंकि वह देश के कानून का पालन करने के लिए है बाध्य, आप के लोग लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर कर रहे हैं विवाद उत्पन्न, इसलिए एक राष्ट्रीय नीति की है जरूरत, अगर आप में हिम्मत हैं तो लाउडस्पीकर के लिए क़ानून को बनाएं और उसे सख़्ती से कराएं लागू, गुजरात और उत्तर प्रदेश में अब तक नहीं हटाए गए हैं लाउडस्पीकर’
RELATED ARTICLES