Politalks.News/Rajasthan. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नाम के बहाने बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व पर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भाजपा नेताओं की बैठक पीएम मोदी के इशारे पर बुलाई और बैठक में प्रदेश के नेताओं को राजस्थान में डॉ किरोड़ी लाल मीणा की तरह कानून तोड़ते हुए धमाल पट्टी करने के निर्देश दिए हैं. सीएम गहलोत के बयान पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि बेगुनाहों की आवाज उठाना और सरकार की नाकामी को उजागर करना धमालपट्टी है तो मैं आगे भी करूंगा.
आपको बता दें कि मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राजस्थान भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. इस पर आज दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देश में आज सत्ता पक्ष ही हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भाजपा नेताओं की बैठक पीएम मोदी के इशारे पर बुलाई और बैठक में प्रदेश के नेताओं को राजस्थान में डॉ किरोड़ी लाल मीणा की तरह कानून तोड़ते हुए धमाल पट्टी करने के निर्देश दिए हैं. नड्डा ने कहा वही करो जो भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा कर रहे हैं. कानून को तोड़ो, आग लगाओ. ताकि जवाब देने के लिए सरकार फंस जाए. पीएम मोदी भी सांसदों को मीटिंग बुलाकर यही निर्देश देते हैं.’
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री बन चुके हैं अशोक खान और अहमद गहलोत- किरोड़ी मीणा के कांग्रेस पर जोरदार प्रहार
सीएम गहलोत के इस बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद और बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ किरोडी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया और कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी शंभू पुजारी, आमागढ़, रीट पेपर लीक और करौली हिंसा जैसे 2018 से ऐसे 86 मामलों में सरकारी की नाकामी उजागर करना यदि धमालपट्टी है तो मैं ऐसा आगे भी करता रहूंगा. वैसे असली धमालपट्टी तो REET मामले में ED दिखाएगी, क्योंकि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुआ था.’
मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी शंभू पुजारी, आमागढ़, रीट पेपर लीक और करौली हिंसा जैसे 2018 से ऐसे 86 मामलों में सरकारी की नाकामी उजागर करना यदि धमालपट्टी है तो मैं ऐसा आगे भी करता रहूंगा।वैसे असली धमालपट्टी तो REET मामले में ED दिखाएगी, क्योंकि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुआ था। pic.twitter.com/e8rf2ah685
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 20, 2022
इसके आलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि भाजपा में 6 सीएम पद के दावेदार है. वसुंधरा राजे के नाम लिए बिना कहा कि एक प्रमुख दावेदार को तो दरकिनार कर दिया गया है. 6 मुख्यमंत्री पद के दावेदार बनाएंगे तो परिणाम भुगतना पड़ेगा. प्रमुख दावेदार के पीछे धकेल दिया. सीएम के ज्यादा दावेदार होने पर हमारी भी मुसीबत है, हम किससे बात करें.
सीएम गहलोत के इस बयान पर जवाब देते हुए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘राजस्थान भाजपा के सभी नेता एकजुट हैं. देखो मुख्यमंत्री तो हर कोई बनना चाहता है चाहे मैं हूं या कोई और हो और यह पार्टी के लिए अच्छी बात है कि हमारे पास मुख्यमंत्री के कई चेहरे हैं लेकिन कांग्रेस में तो 5 साल मेहनत सचिन पायलट ने की लेकिन उन्हें ही दबा दिया गया. हमारी पार्टी में मुख्यमंत्री बनने का सपना हर कोई देख सकता है लेकिन अंतिम निर्णय भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करता है.’
इसके अलावा भाजपा पर आगे पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद चुनाव जीतने के लिए है. भाजपा का हिंदुत्व चुनाव जीतने के लिए है. हमारा हिंदुत्व धार्मिक भावना के आधार पर है. गांधी जी ने भी यही कहा था- मुझे हिंदू होने पर गर्व है. लेकिन मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. वहीं पीके को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि प्रशांत किशोर आज ब्रांड बन चुके हैं. विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति कारगर होगी.