राहुल गांधी पर विवादित देने पर भड़के जयंत- BJP वालों को धोना चाहिए दातुन से मुंह, राव ने मांगा बिस्वा से इस्तीफा: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणियों पर गरमाई सियासत, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सहित विपक्षी नेताओं ने बिस्वा पर किया पलटवार, पूर्व लोकसभा सदस्य जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा- ‘असम के मुख्यमंत्री ने किया है अभद्र भाषा का इस्तेमाल, भाजपा नेताओं को समय-समय पर धोना चाहिए दातुन या टहनी से मुंह,’ वहीं हेमंत बिस्वा के इस्तीफे के मांग करते हुए सीएम चंद्रशेखर राव ने कहा- ‘पीएम मोदी जी क्या यह संस्कार है या फिर हमारा हिंदू अनुष्ठान, जो एक सांसद से उसके पिता की पहचान के बारे में सवाल करता है, ऐसा आपके भाजपा के एक मुख्यमंत्री ने किया है, यह सुनकर लज्जित हुई मेरी आंखों में आंसू आ गए और मेरा सिर झुका हुआ है, देश के लिए अच्छी बात नहीं यह,’ बिस्वा ने बीते रोज शनिवार को राहुल गांधी को बताया था ‘आधुनिक जिन्ना’, तो वहीं इससे पहले सरमा ने 2016 और 2019 में क्रमशः भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान में हवाई हमले का सबूत मांगने के लिए किया था राहुल गांधी पर हमला, हेमंत बिस्वा ने कहा था- क्या भारतीय जनता पार्टी ने कभी उनसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा?