जारोली और पाराशर ने किया REET का पेपर लीक, चला रहे संगठित गिरोह, हो सीबीआई जांच- किरोड़ी: REET पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली पर जड़े गंभीर आरोप, किरोड़ी़ मीणा ने कहा- डीपी जारोली और प्रदीप पाराशर ने संगठित गिरोह के रूप में किया काम, संगठित गिरोह की तरह दोनों ने लीक किए रीट के पेपर, आरोपी बत्तीलाल पकड़ में आएगा तो गंगापुर और लक्ष्मणगढ़ वाले भी आ जाएंगे पकड़ में, यह पकड़ में आएंगे तो डीपी जारोली और प्रदीप पाराशर भी पकड़ में आएंगे, इनके साथ ही बड़े लोगों के नाम का भी होगा खुलासा’, किरोड़ी मीणा ने कहा- जब आएगा बड़े लोगों का नाम तो SOG खड़े कर देगी हाथ, इसलिए मैं रीट पेपर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की करता हूं मांग, मेरी मांग पूरी नहीं होने तक में लड़ूंगा और जारी रखूंगा संघर्ष’, किरोड़ी मीणा ने आरोप लगाया की प्राइवेट सह समन्वयक में से ही एक ने आरोपी बत्तीलाल को 15 लाख रुपए में पेपर करवाया उपलब्ध, किरोड़ी लाल मीणा ने सीबीआई जांच के साथ REET परीक्षा पुन: कराने की रखी मांग
RELATED ARTICLES