भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठा चुके मांझी ने दिया विवादित बयान- नहीं रखता मूर्ति पूजा में विश्वास: अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर दिया विवादित बयान, मांझी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को भगवान मानने से किया साफ इंकार, मांझी ने कहा- राम के साथ मैं किसी को नहीं मानता भगवान, साथ ही मैं नहीं रखता किसी मूर्ति पूजा में विश्वास, मैं नहीं करता मूर्ति पूजा और न ही उस पूजा में रखता हूं विश्वास, मैं सिर्फ प्रकृति की ही करता हूं पूजा’, साथ ही आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने की बात को टालते हुए बोले मांझी- ‘आने वाले समय में क्या होगा क्या नहीं आगे देखेंगे, इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता’