लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसान के बेटे जगदीप का ऐलान- मंत्री टेनी के खिलाफ लड़ूंगा लोकसभा चुनाव: लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया गांव में पिछले साल तीन अक्टूबर को जीप के नीचे कुचलकर मारे गए किसान नछत्तर सिंह के बेटे ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान खड़े होने का जताया है इरादा, पिछले साल तीन अक्टूबर को तिकोनिया गांव में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में नछत्तर सिंह समेत चार किसानों की हो गई थी मौत, इस घटना में एक पत्रकार सहित चार अन्य लोगों की हुई थी मौत, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष को मुख्य अभियुक्त के तौर पर किया गया है गिरफ्तार, लखीमपुर के धौरहरा इलाके के नामदार पुरवा गांव के रहने वाले नछत्तर सिंह के बेटे जगदीप सिंह ने किया दावा- ‘समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ने की थी उन्हें लखीमपुर खीरी की धौरहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश, लेकिन यह कहते हुए मना कर दिया कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में सीधे तौर पर टेनी से लेना चाहेंगे टक्कर’
RELATED ARTICLES