Politalks.News/MadhyaPradesh. एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने आम बजट 2022-23 पेश कर दिया है. इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. फिलहाल संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान दिए गए बयानों पर अब सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने गुरूवार को सदन में चर्चा के दौरान कहा था कि, ‘हमारे देश में दो हिन्दुस्तान हो गए हैं.’ राहुल गांधी एक इस बयान पर पलटवार करते हुए कभी उनके करीबी दोस्त रहे मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि, ‘इस तरह का बयान कोई भारतवासी नहीं दे सकता’. सिंधिया ने इस तरह का बयान देकर एक तरह से राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल उठाए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब केंद्रीय बजट पेश हो जाने के बाद भाजपा के दिग्गज नेता उसे लोगों को समझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रायपुर में आयोजित बजट केंद्रित संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान रायपुर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कभी उनके करीबी दोस्त रहे राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि देश दो हिन्दुस्तान में बंट चुका है. उनके इस बयान को सुनकर ऐसा लगता है कि जैसे वो 2014 से पहले के भारत की बात कर रहे होंगे’.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, ‘राहुल गांधी जिस तरह का बयान दे रहे हैं, उसे लेकर मैं यह कहना चाहूंगा कि उनके जैसा कोई भारत का नागरिक नहीं दे सकता. मेरा देश भारत है, मेरा देश एक है, मेरा देश एक परिवार है. मेरे देश में भाई-भाई की संस्कृति है. मुझे ऐसा लगता है कि राहुल का बयान मोदी से पहले वाले भारत को लेकर है.’ पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए सिंधीया ने कहा कि, ‘राहुल गांधी उस समय की बात कर रहे हैं जहां प्रगति नहीं होती थी, विकास नहीं होता था, भ्रष्टाचार का बोलबाला था.’
पत्रकारों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों का पुल बांधते हुए कहा कि, ‘हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद दूसरा देश दिखा. जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा, विकास के द्वार खोले गए हैं. अंत्योदय के आधार पर केवल अपना हक नहीं दिया गया, विकास के नए आयाम भी बनाए गए. आज विकास और प्रगति के नये आयाम मोदी सरकार में गढ़े जा रहे हैं और देश का विकास ही सरकार का लक्ष्य है.’ रायपुर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. सिंधिया ने कहा कि, ‘बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता मिलकर काम करता हैं और हम सब एक परिवार है.’
यह भी पढ़े: SP प्रत्याशी का वीडियो निकला फेक, नहीं लगा था ये नारा- साइकिल का बटन है दबाना, पाकिस्तान है बनाना
आपको बता दें कि गुरूवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा था कि, ‘नरेंद्र मोदी सरकार में आज देश में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया. अभिभाषण में कई रणनीतिक मुद्दों को नहीं छुआ गया है. कई प्रमुख चुनौतियों का उल्लेख नहीं हुआ. तीन बुनियादी विषयों पर इसमें बात नहीं हुई. मैं प्रधानमंत्री को सुझाव देता हूं कि दो हिन्दुस्तान को साथ लाने की दिशा में काम करें जिन्हें उनकी सरकार ने सृजित किया है.’