गर्वनर पद से हटने के बाद जगदीप धनखड़ को भेजेंगे जेल- TMC सांसद की धमकी पर धनखड़ हैरान: पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के बीच जबरदस्त हुआ टकराव, हाल ही में नारद स्टिंग प्रकरण में टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी, और गवर्नर के हिंसा प्रभावित इलाकों में दौरे के बाद गर्माई बंगाल की सियासत, ऐसे में अब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने गवर्नर को लेकर दिया तीखा बयान, बंगाल के लोगों से बोले कल्याण बनर्जी कि वे राज्यपाल के खिलाफ दर्ज कराएं मुकदमा, यही नहीं कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ को गवर्नर के पद से हटने के बाद जेल भिजवाने की दी धमकी भी, कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘हम जानते हैं कि उनके खिलाफ हम आपराधिक केस दर्ज नहीं करा सकते, हम लोगों से अपील करते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज कराएं शिकायत, जहां वह (जगदीप धनखड़) हिंसा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं,’ यही नहीं कल्याण बनर्जी ने गवर्नर को जेल भेजने की धमकी देते हुए कहा- एक बार जब वह पद से हट जाएंगे तो लोगों की शिकायत के आधार पर लिया जाएगा एक्शन, उन्हें (धनखड़ को) उसी प्रेसिडेंसी जेल में रखा जाएगा, जहां नारदा स्कैम के मामले में टीएमसी के विधायकों को रखा गया है,’ कल्याण बनर्जी ने कहा- ‘चिंता न करें, 2024 के बाद बीजेपी के कई नेता जेल जाएंगे, कोरोना के हालात न संभाल पाने वाले और वैक्सीन तक लोगों को न दे पाने वाले लोगों को जाना ही होगा जेल, भारत के लोग कर रहे हैं दूसरी आजादी का इंतजार,” टीएमसी सांसद की इस टिप्पणी पर गवर्नर जगदीप धनखड़ ने जताई हैरानी, जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह कल्याण बनर्जी का बयान सुनकर हैं हैरान

img 20210524 wa0186
img 20210524 wa0186
Google search engine