‘कांग्रेस में अपनी बात मुखिया तक पहुंचाना आत्महत्या करने जैसा’- कांग्रेस की कलह पर राठौड़ का ‘राउडी पंच’: राजस्थान कांग्रेस के सियासी संकट पर बीजेपी का निशाना, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान- ‘कांग्रेस में अब सियासी आत्महत्याओं का दौर है जारी, दो खेमों में बंटी कांग्रेस में जारी खींचतान के चलते पार्टी के नेताओं को अपने हक की बात करना भी होता जा रहा मुश्किल, अपनी आवाज को मुखिया के समक्ष रखना उनके लिए हो गया है आत्महत्या करने जैसा, अब सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न यह है कि विधायकों को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला कांग्रेस का कौन सा खेमा है दोषी? ना जाने कब क्या हो जाए…’ कांग्रेस में गहलोत और पायलट कैंप में जारी है रस्साकशी, पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सौलंकी ने दिया था बयान- ‘अपनी बात को दिल्ली आलाकमान तक पहुंचाना आत्महत्या है तो हम बार-बार करेंगे’

'कांग्रेस में अब सियासी आत्महत्याओं का दौर है जारी'- राठौड़
'कांग्रेस में अब सियासी आत्महत्याओं का दौर है जारी'- राठौड़

Leave a Reply