राज्य सरकार के सीमित संसाधनों से ERCP परियोजना का काम पूरा होने में लग जायेंगे 15 साल- गहलोत: ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहीम, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमारी मंशा है किERCP का काम हो शीघ्र पूरा, जिससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को मिल सके पेयजल व सिंचाई का पानी, प्रदेश सरकार ने ERCP पर अभी तक करीब 1000 करोड़ रूपये व्यय किए हैं एवं इस बजट में किए हैं 9600 करोड़ प्रस्तावित, राज्य सरकार के सीमित संसाधनों से इस परियोजना को पूरा होने में लग जाएंगे 15 साल एवं बढ़ती जाएगी परियोजना की लागत भी, केन्द्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देती है तो वहां से ग्रांट मिलने पर काम भी तेजी से पूरा होगा एवं कम लागत में हो सकेगा काम, यह समझ के परे है कि राजस्थान जैसे रेगिस्तानी एवं जल अभावग्रस्त राज्य को पानी की परियोजना को नेशनल प्रोजेक्ट का दर्जा नहीं मिलेगा तो किस राज्य को मिलेगा? यह स्थिति तो तब है जब यहां के सांसद ही जलशक्ति मंत्री हैं पर वो प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं’

सीएम गहलोत ने ERCP को लेकर सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहीम
सीएम गहलोत ने ERCP को लेकर सोशल मीडिया पर छेड़ी मुहीम
Google search engine