आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार करने से जुड़े प्रकरण में ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर हुई आरोप मुक्त: जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर को मिली बड़ी राहत, ग्रेटर नगर निगम के आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार से जुड़ा है प्रकरण, ACJM-8 कोर्ट के जज अमित कुमार शर्मा ने सौम्या गुजर को किया आरोप मुक्त, सौम्या गुर्जर मामले में बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कहा- ‘पूरे तरीक़े से प्रायोजित था मामला, कांग्रेस के संरक्षण में हुआ ऐसा, यह है कांग्रेस की प्रतिशोध की राजनीति का निकृष्टतम उदाहरण’, बता दें आयुक्त यज्ञमित्र देव सिंह ने 4 जून 2021 को दर्ज कराया था मुकदमा, ज्योति नगर पुलिस ने डॉ सौम्या गुर्जर, पार्षद अजय सिंह चौहान, पारस कुमार जैन, शंकर शर्मा, और रामकिशोर प्रजापत के खिलाफ 30 जून को पेश किया गया था चालान, आयुक्त की ओर से एडवोकेट एके जैन ने की थी पैरवी, चारों पार्षदों पर कोर्ट ने लगाए हैं चार्ज, चलेगी ट्रायल

सौम्या गुर्जर हुई आरोप मुक्त
सौम्या गुर्जर हुई आरोप मुक्त

Leave a Reply