सोशल मीडिया पर रेप पीड़िता के परिजनों के साथ फोटो लगाना पड़ा भारी, राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर में परिवाद: दिल्ली के नांगल गांव में रेप की शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर लगाने का मामला गर्माया, जयपुर में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने अशोक नगर थाना में दर्ज करवाया परिवाद गोठवाल समर्थक अंबेडकर सर्किल से पैदल मार्च करते हुए पहुंचे अशोक नगर थाने, यहां थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जब परिवाद लेने से किया इनकार तो गोठवाल और भाजपा कार्यकर्ता बैठ गए धरने पर, काफी जद्दोजहद के बाद थानाधिकारी ने राहुल गांधी के खिलाफ लिया परिवाद, राहुल गांधी ने दिल्ली के नांगल गांव में रेप की शिकार हुई 9 साल की दलित बच्ची के परिवार के साथ 4 अगस्त को की थी मुलाकात, मुलाकात की फोटो अपने टि्वटर अकाउंट पर की थी शेयर, परिवाद पर राजस्थान भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल का बयान- ‘कांग्रेस बात-बात पर लोकतंत्र और संविधान की देती है दुहाई, कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी ने बनाया कानून का मखौल, पीड़िता और उसके परिवार के कानूनी अधिकारों का किया हनन’
RELATED ARTICLES