क्या गहलोत कैम्प छोड़कर सचिन पायलट कैम्प में वापस आ गए हैं निवाई विधायक प्रशांत बैरवा?: जुलाई में पायलट का साथ छोड़ गहलोत कैम्प में गए विधायक प्रशांत बैरवा भी आज पहुंचे कोटखावदा की महापंचायत में, मंच पर पहुंच कर प्रशांत ने लगाई सचिन पायलट के धोक, इस दौरान प्रशांत बैरवा को मंच पर दी गई जगह भी, 7 महीने बाद पायलट के किसी कार्यक्रम में पहुंचे हैं प्रशांत बैरवा, पहले सचिन पायलट के ही साथ थे लेकिन जुलाई में बगावत के वक्त गहलोत खेमे में चले गए थे बैरवा, लगभग एक महीने की बाड़ेबंदी में भी गहलोत कैम्प के साथ रहे थे प्रशांत बैरवा, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या गहलोत कैम्प छोड़कर सचिन पायलट कैम्प में वापस आ गए हैं निवाई विधायक प्रशांत बैरवा?