लालू यादव को लगा बड़ा झटका, नहीं मिली बेल, रांची हाइकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका: चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लगा बड़ा झटका, दुमका केस में लालू यादव की जमानत याचिका को झारखंड हाईकोर्ट ने कर दिया खारिज, आधी सजा में दो महीने कम होने के चलते लालू यादव को नहीं मिल पाई बेल, इसके चलते फिलहाल लालू यादव को रहना पड़ेगा जेल में ही, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद लालू यादव की जमानत याचिका कर दी खारिज, दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू यादव को सुनाई है 7 साल को सजा, मिली सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू यादव ने मांगी थी जमानत, लालू प्रसाद की ओर से 42 महीने से ज्यादा जेल में रहने का किया गया था दावा पेश, लेकिन सीबीआई के विरोध और आधी अवधि में 2 महीने कम रहने के चलते हाइकोर्ट ने खारिज कर दी लालू की याचिका

Lalu 0 0
Lalu 0 0
Google search engine

Leave a Reply