बंगाल में बीजेपी को झटका, कोकीन के साथ पकड़ी गई बीजेपी की युवा नेता पामेला घोष: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी को लगा झटका, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की महिला नेता को ड्रग रखने के आरोप में किया गया गिरफ्तार, 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया बीजेपी की युवा नेता पामेला घोष को, पुलिस ने बताया- पामेला घोष को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कोकीन लेकर जा रही थीं अपनी कार से, जिस समय पामेला को किया गया गिरफ्तार उनके साथ मित्र प्रबीर कुमार डे और एक सुरक्षाकर्मी भी था मौजूद, लंबे समय से पामेला पर ड्रग के लेनदेन में शामिल होने का शक था पुलिस को, पामेला अक्सर एक जगह रुकती थी जहां वह कोकीन का करती थी लेनदेन, पुलिस काफी समय से पामेला की गतिविधियों पर रख रही थी नजर, जिसके बाद आज पामेला को रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार

Img 20210219 Wa0233
Img 20210219 Wa0233
Google search engine

Leave a Reply