Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बन्द, एक महीने के लिए...

राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बन्द, एक महीने के लिए धारा 144 लागू, CM गहलोत ने फिर की ये अपील: उदयपुर में दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या के बाद उपजे तनाव को देखते हुए प्रदेशभर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के गहलोत सरकार ने दिए निर्देश, इसके साथ ही अगले 30 दिनों के लिए प्रदेशभर में धारा 144 लागू करने के निर्देश भी किए गए हैं जारी, यही नहीं इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों की छुट्टियों को आगामी आदेश तक के लिए कर दिया है निरस्त, वहीं किसी भी तरह के आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने पर संबंधित के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई, हालांकि उदयपुर की इस जघन्य घटना के मामले में संलिप्त दोनों आरोपियों को कर लिया गया है गिरफ्तार, घटना को लेकर सीएम गहलोत ने आजन5दूसरे ट्वीट में कहा- उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से कर लिया गया है गिरफ्तार, इस मामले में केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा अनुसंधान, त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा, मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की करता हूं अपील

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
उदयपुर में व्यक्ति की निर्मम हत्या राजस्थान सरकार के सिस्टम को करता है चैलेंज, घटना दुःखद- बेनीवाल: पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर उदयपुर में कन्हैया लाल नामक व्यक्ति की नृशंस हत्या करने का मामला, बाद आरोपियों द्वारा पीएम मोदी को घमकी देने वाले वीडियो वायरल होने से देशभर की सियासत में आया उबाल, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने की घटना की निंदा, ट्वीट कर लिखा- उदयपुर में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर देने की घटना अत्यन्त दु:खद है, घटना में संलिप्त सभी आरोपियों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएं और अपराधियों द्वारा इस प्रकार बेखौफ होकर निर्मम रूप से हत्या जैसे अपराध को कारित करना राजस्थान सरकार के सिस्टम को करता है चैलेंज, क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को जब धमकी मिली तो धमकी का प्रकरण पुलिस के संज्ञान में था उसके बावजूद पुलिस के स्तर से भी नहीं दिखाई गई संवेदनशीलता, अगर समय रहते पुलिस हरकत में आती तो आज एक युवक को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता, पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों की भी तय की जाए जिम्मेदारी
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img