फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात कर की फ्लोर टेस्ट की मांग तो ठाकरे-शिंदे के बीच कोल्डवॉर जारी

महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम के बीच फडणवीस ने की राज्यपाल से मुलाकात, 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए लिखा पत्र तो ठाकरे के बयान पर भड़के शिंदे, राउत और आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना- 'एक तरफ आपके बेटे और प्रवक्ता वंदनिया बालासाहेब के शिवसैनिकों को सुअर, नाल्याचिगाना, रेडा, कुत्ते, जाहिल और लाश कहकर बुलाते हैं, वहीं दूसरी तरफ इन हिंदू विरोधी माओवादी सरकारों को बचाने के लिए आप हमसे समर्थन मांगते हैं, इसका क्या मतलब है?'

महाराष्ट्र का सियासी संग्राम
महाराष्ट्र का सियासी संग्राम

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में जारी सत्ता का संग्राम लगातार जारी है. एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी ये साफ नहीं हो पाया है की आखिर ऊंट किस करवट बैठेगा. एक तरफ एकनाथ शिंदे के साथ बागी विधायक असम के गुवाहाटी में डेरा जमाए बैठे हैं तो वहीं महाराष्ट्र में भी बैठकों और बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है. इससे पहले फड़नवीस ने आज दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. एक तरफ बीजेपी किसी भी हालत में सत्ता परिवर्तन के लिए हाथ में आए इस मौके को गंवाना नहीं चाहती तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बागी विधायकों को मानाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं. इसी बीच एकनाथ शिंदे ने भी ठाकरे के बयान पर पलटवार किया है.

लगता है कि पिछले एक हफ्ते से जारी महाराष्ट्र की सत्ता का संग्राम अपने अंतिम पड़ाव की और बढ़ रहा है. मंगलवार दोपहर जहां सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढ एवं गृह मंत्री से मुलाकात की तो वहीं रात को महाराष्ट्र पहुँच फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की है. साथ ही फडणवीस ने राज्यपाल से 30 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की और उस सत्र का लाइव टेलीकास्ट करवाने की भी मांग की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘आज हमने राज्यपाल से मुलाकत महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट में दखल देने के लिए पत्र लिखा है. हमने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट की मांग की है क्योंकि शिवसेना के करीब 39 विधायक असम में बैठे हैं और उद्धव सरकार अल्पमत में है.’ इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं कई विधायक भी रहे मौजूद.

यह भी पढ़े: उदयपुर के जघन्य हत्याकांड पर गर्माई सियासत, दोनों आरोपी आए गिरफ्त में, सीएम ने लोगों से की अपील

एक तरफ जहां बीजेपी नेता पूरी कोशिश में लगे हैं कि किसी तरफ प्रदेश की सत्ता उनके हाथ में आ जाए तो वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पार्टी से बागी हुए नेताओं को मनाने में जुटे हैं. उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को पत्र लिख अपील करते हुए कहा कि, ‘आप पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं और आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. असम में होटल में मौजूद आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं. आप अभी भी शिवसेना में हैं और आप में से कुछ विधायक परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है. ऐसे में मैं शिवसेना परिवार के मुखिया के रूप में आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं.’

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, ‘परिवार के मुखिया के रूप में, मैं आपको अपने दिल की गहराई से बताता हूं कि इससे बाहर निकलने का रास्ता है आप आइए एक साथ बैठें और इससे निकलने का रास्ता खोजें. किसी के गलत कामों के झांसे में न आएं, शिवसेना द्वारा दिया गया सम्मान कहीं नहीं मिल सकता, आगे आकर बोलेंगे तो मार्ग प्रशस्त होगा. शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में, मुझे अभी भी आपकी चिंता है.’ वहीं उद्धव ठाकरे के इस बयान के सामने आने के बाद असम में बैठे बागी विधायकों के लीडर एकनाथ शिंदे का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: परिवर्तन संसार का नियम, बुजुर्ग नेताओं को अब नौजवानों को सौंप देनी चाहिए सत्ता- आचार्य प्रमोद

एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘एक तरफ आपके बेटे और प्रवक्ता वंदनिया बालासाहेब के शिवसैनिकों को सुअर, नाल्याचिगाना, रेडा, कुत्ते, जाहिल और लाश कहकर बुलाते हैं, वहीं दूसरी तरफ इन हिंदू विरोधी माओवादी सरकारों को बचाने के लिए आप हमसे समर्थन मांगते हैं, इसका क्या मतलब है?’ वहीं इससे पहले फ्लोर टेस्टिंग के सवाल पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, ‘बड़े भाई के तौर उद्धव ठाकरे ने अपील की है. अगर बातचीत नहीं होगी हल कैसे निकलेगा, मैं कोई ज्योतिष नहीं हूं मुझे नही पता कल क्या होगा.’

Leave a Reply