भीमा-कोरेगांव मामले में जांच आयोग ने भेजा शरद पवार को समन, 5-6 मई को पेश होने के दिए निर्देश: भीमा-कोरेगांव मामले में जांच आयोग ने पुणे जिले में युद्ध स्मारक पर जनवरी 2018 में हुई हिंसा के संबंध जांच आयोग ने NCP प्रमुख शरद पवार को भेजा समन, शरद पंवार को पांच और छह मई तक अपना बयान दर्ज कराने के लिए जान आयोग ने दिए निर्देश, इससे पहले आयोग ने 2020 में पवार को समन भेजा था लेकिन वह कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण उसके समक्ष नहीं हो सके थे पेश, पवार को इस साल 23 और 24 फरवरी को आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया लेकिन वरिष्ठ नेता ने यह कहते हुए नई तारीख मांगी कि वह अपना बयान दर्ज कराने से पहले एक अतिरिक्त हलफनामा करना चाहते हैं दाखिल, दो सदस्यीय इस जांच आयोग में कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश जे एन पटेल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सुमित मलिक हैं शामिल
RELATED ARTICLES