यूपी सरकार के मंत्री अब नहीं ले सकेंगे 5 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के गिफ्ट, सीएम योगी ने दिए निर्देश: उत्तरप्रदेश में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक बड़े फैसले ले लेकर चौंका रहे हैं सभी को, अब से उत्तरप्रदेश के मंत्रियों को परिवार संग अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने के अलवर उपहार स्वीकार करने में भी बरतनी होगी सावधानी, सीएम योगी के निर्देशानुसार मंत्री अब नहीं ले सकेंगे 5 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के गिफ्ट, इससे ज्यादा कीमत के सभी गिफ्ट जमा कराने होंगे कोषागार में, मंत्रियों को इस सम्बन्ध बकायदा लिखित में करा दी गई है आचार संहिता उपलब्ध, जिसमे कहा गया है कि ऐसे प्रतीक जो सामंत शाही का बोध कराते हैं जैसे सोने-चांदी के मुकुट आदि, नहीं करने चाहिए स्वीकार, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सभी निर्वाचित सदस्यों (मंत्री भी शामिल) के लिए सार्वजनिक आचरण के मानक हैं तय
RELATED ARTICLES