‘सचिन पायलट बाहरी नहीं भारी नेता’, रामकेश मीणा के बयान पर इन्द्रराज गुर्जर का पलटवार: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत कैंप और पायलट कैंप के बीच बयानबाजी का दौर जारी, गहलोत कैंप के निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के बयान पर पायलट कैंप के विधायक इंद्रराज गुर्जर का पलटवार, रामकेश मीणा ने पायलट पर लगाया था जातिगत राजनीति करने का आरोप, अब इंद्रराज गुर्जर ने पलटवार करते हुए कहा- ‘सचिन पायलट बाहरी नहीं भारी नेता हैं, गुर्जर ने कहा कि जब शेर दौड़ता है तो सारे गीदड़ समूह बनाते हैं, लेकिन शेर का शिकार नहीं कर पाते, इससे पहले कल निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर जातिगत राजनीति करने का लगाया था आरोप, रामकेश मीणा ने कहा था कि आलाकमान ऐसे नेताओं को बढ़ावा देगा तो पार्टी का ही होगा नुकसान, मीणा ने आरोप लगाया था कि- ‘सचिन पायलट करते हैं जातिगत राजनीति, और अब ऐसे लोगों को बताया जा रहा है स्टार, ऐसे लोगों को बढ़ावा देंगे तो कांग्रेस को होगा नुकसान, और वो आज करते हैं मुख्यमंत्री बनने की बात, सबसे ज्यादा नुकसान तो किया है पायलट ने, पायलट नहीं होते तो विधानसभा चुनाव में और 30 सीट ज्यादा आती’, रामकेश मीणा के बयान पर पायलट खेमे के कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा भी कर चुके हैं पलटवार, मुरारीलाल ने पायलट को 36 कौम का नेता बताया था,