भारत को है एक अच्छे राजनीतिक एजेंडे की जरूरत न कि राष्ट्रीय मोर्चे की- KCR ने दिया बड़ा बयान: बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए जहां पूरा देश कर रहा है नए राष्ट्रीय मोर्चे की बात तो वहीं तेलंगाना के के मुख्यमंत्री KCR ने अपनी राष्ट्रीय महत्वकांक्षाओं को किया साफ़, तेलंगाना राष्ट्र समिति 21वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए KCR ने कहा- ‘फिलहाल देश को नहीं है राजनीतिक मोर्चों की आवश्यकता, भारत को सबसे अच्छे राजनीतिक एजेंडे की जरूरत है, यह एजेंडा देश के विकास में देगा अहम योगदान, अगर तेलंगाना से देश की बेहतरी के लिए उठाए जाते हैं कदम तो यह राज्य के लिए होगी गर्व की बात, भारत के पास हैं पर्याप्त वित्तीय संसाधन, अगर विकास के लिए दृढ़ संकल्प और ईमानदारी है, तो प्रगति होगी,’ तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में है चर्चा कि, केसीआर ने अपनी राष्ट्रीय योजनाओं का कर दिया है खुलासा, अब वह आगे की रणनीति पर करेंगे काम

KCR ने दिया बड़ा बयान
KCR ने दिया बड़ा बयान
Google search engine