शिवपाल चाचा को पार्टी में लेने में इतनी देर क्यों कर रही है बीजेपी? मैं खुद मिलने जाऊंगा आजम से- अखिलेश: यूपी चुनाव के बाद एक बार फिर खुलकर सामने आई चाचा शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव के बीच की अदावत, शिवपाल के बीजेपी में जाने की अटकलों को लेकर अखिलेश ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है? बीजेपी के नेता चाचा को लेने में क्यों कर रहे हैं इतना विचार, मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी ये बताए कि चाचा को लेकर वो क्यों है इतनी खुश?’ वहीं आजम खान के सवाल पर अखिलेश ने कहा- बीजेपी जब मुकदमे लगा रही थी तब ये लोग कहां थे जो अब आजम खां के साथ जता रहे हैं सहानुभूति, मैंने खुद उन लोगों से बात की थी जो लोग आजम खां पर लगा रहे थे मुकदमें, सपा आजम खान के साथ है और पार्टी के लोग जाएंगे उनसे मिलने, जरूरत पड़ेगी तो मैं भी जाऊंगा आजम से मिलने