हनुमान चालीसा को लेकर छिड़ी सियासी जंग में हुई अंडरवर्ल्ड की एंट्री, राउत-राणा हुए आमने सामने

'200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने यूसुफ लकड़ावाला को हाल ही में किया था अरेस्ट, उस लकड़ावाला से नवनीत राणा ने लिए 80 लाख रुपए, लकड़ावाला 'D' गैंग का था फाइनेंसर- संजय राउत, तो निर्दलीय विधायक ने राउत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, कहा- 'राउत पर एससी और एसटी अधिनियम के तहत किया जाए मामला दर्ज, क्योंकि मैं हूँ अल्पसंख्यक समुदाय से और राउत ने बार-बार किया है मेरा उपहास'

राउत-राणा हुए आमने सामने
राउत-राणा हुए आमने सामने

Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान के बाद विवादों में आई अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और शिवसेना नेता संजय राउत खुलकर आमने सामने आ चुके हैं. संजय राउत ने ट्विटर पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नवनीत राणा का नाम लेते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. तो वहीं नवनीत राणा ने भी शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई है. नवनीत राणा ने नागपुर पुलिस कमिश्नर को शिवसेना सांसद पर जातिसूचक शब्दों के आपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं नवनीत राणा से गिरफ्तारी के बाद मिलने गए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने खुद पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की.

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का विवाद अब पूरी तरह से पक्ष और विपक्ष के बीच की लड़ाई का मुद्दा बन चुका है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने और प्रदेश धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार नवनीत राणा के खिलाफ शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मोर्चा खोल दिया है. संजय राउत ने नवनीत राणा का चुनावी हलफनामा सार्वजनिक करते हुए यह दावा किया है कि, ‘राणा दंपति ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के गुर्गे और बिल्डर युसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए का लोन लिया है.’

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में चल रही है हिटलरशाही और बनर्जी बन गईं हैं हिटलर- तेजस्वी के बयान की जानिए वजह

सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘मैंने कल एक चुनावी हलफनामा पेश कर नवनीत राणा के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को सामने रखा है. 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जिस यूसुफ लकड़ावाला को अरेस्ट किया था, उस लकड़ावाला से नवनीत राणा ने 80 लाख रुपए लिए थे. लकड़ावाला ‘D’ गैंग का फाइनेंसर था और उसे अरेस्ट करने के बाद ED ने उसके साथ लेन-देन करने वाले लोगों से पूछताछ की थी. मेरा सवाल ED और EOW दोनों से है कि आखिर किस वजह से नवनीत राणा से पूछताछ नहीं की गई.’ संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘मुंबई और महाराष्ट्र में माहौल खराब करने की जो कोशिश हो रही थी, उसके पीछे अंडरवर्ल्ड की एक बड़ी साजिश है और उसका का एक बड़ा पैसा यहां लगा हुआ है. अंडरवर्ल्ड यहां दहशत और टेरर का निर्माण करना चाहता है, इसलिए वह ऐसे लोगों का पैसा देता है. हमने अभी सिर्फ एक खुलासा किया है, आने वाले समय में और खुलासे होंगे.’

इस बीच राणा दंपति पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ नागपुर में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. नवनीत राणा ने अपनी लिखित शिकायत में एक पेन ड्राइव भी दी है, जिसमें कथित तौर पर राउत द्वारा राणा दंपति को निशाना बनाने वाले कथित अभद्र भाषा शामिल हैं. नवनीत राणा ने ये मांग की है कि, ‘राउत पर एससी और एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाए, क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय से है और राउत ने बार-बार मेरा उपहास किया है.’ नवनीत राणा ने आगे कहा कि, ‘2019 के लोकसभा चुनाव मैंने शिवेसना को हराकर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनी गई थी. इसके बाद से ही शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत बार-बार मेरे खिलाफ बोल रहे हैं.’

यह भी पढ़े: सरकारी अफसर काम नहीं करने की सैलरी और करने की लेते हैं रिश्वत- रमेश मीणा ने किया ऐसा ही खुलासा

वहीं प्रदेश में धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार राणा दंपति से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले को लेकर आज सोमैया ने आज एक डेलीगेशन के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. वे अपने केस में मुंबई पुलिस की शिकायत करेंगे. किरीट सोमैया का कहना है कि, ‘मुंबई पुलिस उनकी फेक एफआईआर सर्क्यूलेट कर रही है.’

Leave a Reply