Politalks.News/WestBengalPolitics. पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे सैंकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर ममता की पुलिस द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज करने और वॉटर कैनन के इस्तेमाल से कई कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आने का मामला सामने आया है. दरअसल भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ‘चलो बिकाश भवन’ रैली का आयोजन किया था. बेंगलुरु से सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या इस रैली का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान बंगाल पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना हिटलर से की है.
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल में हिटलर शाही चल रही है और ममता बनर्जी हिटलर बन गई हैं. हमारे संवैधानिक अधिकार हमसे छीने जा रहे हैं. हम शांति पूर्वक बिकाश भवन जा रहे थे और हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण था. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है जिसे हमसे छीने गया. हम पर लाठियां बरसाईं गईं जिससे हमारे भारतीय जनता युवा मोर्चा के 1500 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट लगी है. इसके बावजूद कोलकाता पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं दी. हमने ऑटो और कैब करके अपने कार्यकर्ताओं को अस्पताल तक पहुंचाया.’
यह भी पढ़े: कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, बस कुछ महीने और फिर हारेगा इनका अहंकार- रमन सिंह के निशाने पर बघेल
यही नहीं बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी को लेकर ट्विटर पर भी अपनी भड़ास निकाली. सूर्या ने ट्विटर पर लिखा कि टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगहों पर रोका. हमारे कार्यकर्ताओं को सियालदाह, हावड़ा और दूसरे रेलवे स्टेशनों पर ममता बनर्जी की पुलिस ने पकड़ लिया और उन्हें परेशान और प्रताड़ित किया गया.
इसके साथ ही पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख सुकांता मजूमदार ने कहा कि, ‘ममता बनर्जी की सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. हमने पुलिस से कहा कि हमें गिरफ्तार कर लें या हिरासत में ले लें मगर हमपर लाठी चार्ज ना करें, लेकिन उन्होंने ऐसा ही किया. यही नहीं पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिला कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी हैं. हमारी जानकारी के मुताबिक चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत है जबकि एक कार्यकर्ता पहले से अस्पताल में भर्ती है.’