नागौर में बढ़ते अपराध चिंता का विषय, नशे की गिरफ्त में युवा जा रहे अपराध की राह पर- सांसद बेनीवाल: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिले में बढ़ रहे अपराधों को लेकर जताई चिंता, हाल ही में सदर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग से घायल युवाओं के मामले में वक्तव्य देते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा- ‘जिले में बढ़ते अपराध हैं चिंता का विषय, एमडी सहित अन्य मादक पदार्थों की बढ़ती तश्करी से भी जिले में बढ़े हैं अपराध, नशे की गिरफ्त में आए ये अपराधी खुले आम सड़को पर करते हैं तांडव,’ इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भी दूरभाष पर की वार्ता, जिले में नशे के कारोबार में लिप्त लोगो की चैन तोड़कर जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने, फायरिंग की घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के दिए निर्देश, वहीं फायरिंग की घटना में घायल युवाओं के परिजनो से दूरभाष पर वार्ता की और एम्स जोधपुर के निदेशक को इनके समुचित इलाज के दिए निर्देश भी

img 20220228 wa0334
img 20220228 wa0334
Google search engine