यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची 7वीं फ्लाइट, दो और फ्लाइट से 434 लोगों की होगी वापसी: रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार 6वें दिन भी है जारी, ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन है जारी, इसी क्रम में एअर इंडिया की 7वीं फ्लाइट 182 भारतीयों को लेकर पहुंच गई है मुंबई, वहीं दो अन्य फ्लाइट भी बुडापेस्ट और बुखारेस्ट से दिल्ली के लिए भर चुकी हैं उड़ान, इन फ्लाइट में 434 भारतीय को लाया जा रहा है वापस, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया- ‘यूक्रेन में फंसे भारतीय को वापस लाने के लिए हमारी कोशिश लगातार है जारी, इसी क्रम में ऑपरेशन गंगा के तहत 9वीं उड़ान भी बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए हो चुकी है रवाना, यह फ्लाइट 218 नागरिकों को ला रही है वापस, ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 6 फ्लाइट से कुल 1,436 भारतीयों को लाया जा चुका है देश वापस