निजी चिकित्सकों व सरकार के बीच गतिरोध बरकरार, पिछले 17 दिन से हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों की सरकार से वार्ता रही बेनतीजा, सचिवालय में निजी चिकित्सकों के पैनल की अधिकारियों के साथ चर्चा हुई खत्म, चर्चा के बाद चिकित्सकों ने कहा- सरकार ने सुनी है पूरी बात, सकारात्मक माहौल में हुई है चर्चा, लेकिन समाधान नहीं होने तक आंदोलन रखेंगे जारी, हमने सरकार के समक्ष रखा अपना पक्ष, RTH कानून को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले सरकारी अस्पतालों में किया जाए शुरू, इसके अलावा RTH के भुगतान संबंधी समस्याओं को रखा जाए सामने, आंदोलन के तहत कल जयपुर में निजी चिकित्सक निकालेंगे महारैली, इस दौरान प्रदेश भर के चिकित्सक अपने परिवार सहित RTH के विरुद्ध जताएंगे अपना विरोध दर्ज, निजी चिकित्सक अपने परिवार सहित रहेंगे महारैली में मौजूद