अखिलेश के एक और करीबी पर इनकम टैक्स का छापा, ACE ग्रुप के 40 ठिकानों पर चल रही है छापेमारी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी पर आयकर विभाग ने की छापेमारी, इस बार NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर पड़े छापे, ACE ग्रुप के चेयरमैन अजय चौधरी को लोग संजू नागर के नाम से हैं जानते, अखिलेश यादव के उसी तरह हैं करीबी जैसे लखनऊ के राहुल भसीन हैं जिनके घर पहले ही पड़ चुका है इनकम टैक्स का छापा, आयकर विभाग की नोएडा डिविजन ने ACE ग्रुप के नोएडा,दिल्ली, आगरा आदि के ठिकानों पर की कार्रवाई, अभी कुछ दिन पहले ही कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी के ठिकानों पर कन्नौज शहर और अन्य शहरों पर की थी छापेमारी, विधानसभा चुनाव में दबाव बनाने के लिए हो रही है कार्रवाई, आयकर विभाग के छापों पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब जब चुनाव आता है, तब-तब छापे मारने वाले अधिकारी विपक्षी दलों के नेताओं और करीबियों को प्रताड़ित करने के लिए मारने लगते हैं छापे