यूपी में अब ऑफिस में महिलाएं सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही करेंगी काम- योगी सरकार का बड़ा फैसला: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कामकाजी महिलाओं को लेकर लिया बड़ा फैसला, योगी सरकार ने सभी सरकारी और एक गैर सरकारी कार्यालयों के लिए निकाला आदेश, जिसके तहत किसी भी महिला कार्यकर्ता को उसकी लिखित सहमति के बिना सुबह 6 बजे से पहले और शाम 7 बजे के बाद काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य, यही नहीं, उपरोक्त घंटों के दौरान काम करने पर मुफ्त परिवहन, भोजन और पर्याप्त पर्यवेक्षण भी करना होगा प्रदान, इसके साथ ही अगर विशेष परिस्थितियों में अगर महिला कर्मचारी को रोका गया है तो उसके लिए उससे लेनी होगी लिखित परमिशन, साफ है कि योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश में किसी भी महिला को नाइट शिफ्ट में नहीं बुलाया जा सकता है काम पर, और न ही देर रात तक कराई जा सकती है ड्यूटी, योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया ये बड़ा फैसला, आदेश में कहा गया कि सरकार की गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया तो संस्थानों पर होगी कड़ी कार्रवाई