जो लोग अंधेरे में मेरा इलाज करने की कोशिश कर रहे थे, उनका इलाज मैं करूंगा भरी दोपहरी में- अशोक चांदना: अत्यधिक काम के कारण टेंशन में मंत्रीपद से इस्तीफे की डिजिटल पेशकश करने वाले खेल मंत्री अशोक चांदना ने सीएम गहलोत से मुलाकात पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘कुछ बातें पर्दे में ही रहनी चाहिएं, जो लोग अंधेरे में मेरा इलाज करने की कर रहे थे कोशिश, उनका इलाज मैं करूंगा भरी दोपहरी में, चांदना किसी से डरने वाला नहीं है, सीएम गहलोत से जो बातें हुई हैं उन्हें अभी रहना चाहिए पर्दे में ही, भाजपा नेताओं के बयान से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, सीएम गहलोत ने जो बजट पेश किया है उससे घबराई हुई है बीजेपी, कांग्रेस लामबंद है और वर्ष 2023 में प्रदेश में एक बार फिर रिपीट होगी कांग्रेस सरकार,’ बीती गुरुवार की रात चांदना ने मंत्रीपद से इस्तीफे से डिजिटल पेशकश कर प्रदेश की सियासत में मचा दी थी हलचल, दूसरे दिन लम्बे इंतजार और दूसरे प्रयास में सीएम गहलोत हो पाई थी चांदना की मुलाकात, मुलाकात के बाद चांदना ने ट्वीट कर कहा था- सीएम अशोक गहलोत हैं हमारे अभिभावक, समय-समय पर देते रहते हैं हमें दिशा निर्देश, वह जैसा निर्देश देंगे वैसा करेंगे