यूपी में BJP ने जारी की 9 प्रत्याशियों की नई लिस्ट, अंसारी के सामने ‘जानी दुश्मन’ अशोक सिंह मैदान में: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, इस नई लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का है नाम, इससे पहले बीजेपी 9 लिस्ट जारी कर करीब 360 प्रत्याशियों के नामों की कर चुकी है घोषणा, अब पूर्वांचल के कुछ ही सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों की घोषणा करना है बाकी, भाजपा ने मुख्तार अंसारी का ख़िलाफत करने वाले अशोक सिंह को मऊ सदर से बनाया प्रत्याशी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ मन्ना सिंह हत्याकांड के पैरोकार को दिया है टिकट, 2009 में मुख्तार अंसारी पर अशोक सिंह के भाई मन्ना सिंह की हत्या करने का लगा था आरोप, मन्ना सिंह के भाई हैं अशोक सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर एक बार फिर ‘जानी दुश्मनों’ को कर दिया है आमने-सामने, ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ काली चरण राजभर को उतारा मैदान में, पार्टी ने मुगल सराय से मौजूदा विधायक साधना सिंह का टिकट काटकर रमेश जयसवाल को बनाया अपना प्रत्याशी, मच्छलीशहर से मिहिलाल गौतम और चकिया से कैलाश खरवार , घोरावल से अनिल मौर्य, मुहम्मदाबाद-गोहाना की आरक्षित सीट से पूनम सरोज , अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व ओबरा सीट से संजीव गोंड को पार्टी ने बनाया है प्रत्याशी
RELATED ARTICLES