RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी को पितृशोक, मैडम राजे ने बांदीकुई पहुंच परिवार को बंधाया ढांढस

मैडम राजे बांदीकुई का बांदीकुई दौरा, RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी के पिता के निधन पर जताया शोक, समाजसेवी रामजीलाल शर्मा के चित्र पर की पुष्पांजलि, शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस, मैडम राजे के साथ 4 सांसद कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा और संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी रहे मौजूद, शिवलहरी के पिता रामजीलाल शर्मा का 90 वर्ष की आयु में 10 फरवरी को हुआ था निधन, संघ प्रमुख भागवत भी जता चुके हैं शोक

RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी को पितृशोक
RSS के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी को पितृशोक

Politalks.News/Rajasthan. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) आज दौसा के बांदीकुई के दौरे पर रहीं. मैडम राजे राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी (RSS Shivlahari) के आवास पर गईं और उनके पिता के निधन पर शोक जताया और परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस भी बंधाया. इस दौरान मैडम राजे के साथ कई सांसद, विधायक, भाजपा (BJP) और संघ के वरिष्ठ के पदाधिकारी मौजूद भी रहे. संघ प्रमुख मोहन भागवत खुद समाजसेवी रामजीलाल के निधन पर शोक जता चुके हैं. इससे पहले मैडम राजे जब बांदीकुई पहुंचीं तो कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज दिन में जयपुर से बांदीकुई पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी के पिताजी के निधन पर संवेदना प्रकट की. मैडम राजे शहर के बसवा रोड स्थित मैरिज होम में हुई तीये की बैठक में शामिल हुईं. मैडम राजे ने शिवलहरी के पिता रामजीलाल शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि की और परिवारजनों को ढांढस बंधाया. मैडम राजे ने वरिष्ठ प्रचारक शिवलहरी, भाई डॉ. सीताराम शर्मा, शिवलहरी की माताजी कमला देवी, बहन पुष्पा शर्मा, नवासे पत्रकार संतोष मुदगल, जितेंद्र मुदगल सहित परिवार को ढांढस बंधाया.

यह भी पढ़ें- REET को लेकर किरोड़ी मीणा फिर बैठे धरने पर, बोले- 400 करोड़ का घोटाला, CBI से कराओ जांच

मैडम राजे के साथ संघ पदाधिकारियों और भाजपा नेताओं का पूरा लवाजमा बांदीकुई पहुंचा था. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, टोंक- सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, राजसमंद सांसद दीया कुमारी,अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, रामकिशोर मीणा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय अधिकारी प्रकाश चंद, गुणवंत कोठारी, क्षेत्रीय संघ चालक डॉ. रमेश अग्रवाल, क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़, चित्तौड़ प्रान्त प्रचारक विजयानंद, प्रान्त संघ चालक जगदीश सिंह राणा, हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप भानू सिंह शेखावत सहित अन्य संघ के प्रमुख क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सात सालों में बदल गए विकास-विश्वास जैसे शब्दों के अर्थ- मोदी सरकार के बजट पर बेनीवाल का तंज

आपको बता दें कि RSS के वरिष्ठ शिवलहरी के पिताजी रामजीलाल शर्मा का 10 फरवरी को 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है. समाजसेवी रामजीलाल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. तीन बेटों और एक बेटी का भरापूरा परिवार छोड़कर रामजीलाल शर्मा धाम पधारे हैं. शिवलहरी के वृद्ध माता-पिता से मिलने कुछ समय पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत भी बांदीकुई स्थित निवास पर पहुंचे थे. शिवलहरी की गिनती संघ के वरिष्ठ प्रचारकों में आती है.

 

Leave a Reply