Politalks.News/Rajasthan/Kirodi. मरुधरा की राजनीति REET (REET level 2 Exam Cancelled)ने गर्माई हुई है. विधानसभा के अंदर भाजपा ने आज जोरदार हंगामा किया तो सदन के बाहर ‘आंदोलनजीवी’ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने मोर्चा संभाल रखा है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर गहलोत सरकार के खिलाफ ED ऑफिस में धरना शुरू कर दिया है. किरोड़ी ने कहा कि, ‘गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ा है, बड़ा मगरमच्छ डीपी जारोली अब भी सरकार की पकड़ से दूर है. ऐसे में इस पूरे प्रकरण की CBI जांच करवाई जानी चाहिए. साथ ही जिन लोगों ने रीट की तैयारी में हजारों रुपए खर्च किए हैं. सरकार को प्रत्येक युवा को 90 हजार का भुगतान भी करना चाहिए’. इस दौरान मीणा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
मेरे पति की हुई है हत्या- मनीषा
रीट परीक्षा के दौरान पेपर ले जा रहे एक कंटेनर हादसे में अपने पति को खोने वाली मनीषा कुमारी भी सांसद मीणा के साथ पहुंची था. पीड़िता ने कहा कि, ‘मेरे पति की हत्या की गई, सांसद से उम्मीद है कि वे मेरे पति और मुझे न्याय दिलाएंगे’. उनकी यह बातें सुनकर कई लोगों की आंखें नम हो गईं.
यह भी पढ़ें- सात सालों में बदल गए विकास-विश्वास जैसे शब्दों के अर्थ- मोदी सरकार के बजट पर बेनीवाल का तंज
‘रामनिवास जाट की सड़क हादसे की हो सीबीआई जांच, मनीषा को मिले न्याय’
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘रीट ने सिर्फ अभ्यर्थियों की ही नहीं बल्कि झुंझुनू की मनीषा का भी सब कुछ छीन लिया है. क्योंकि रीट पेपर ले जाते वक्त मनीषा के पति रामनिवास जाट की सड़क हादसे में मौत हो गई. ऐसे में अब बेसहारा मनीषा इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री बेसहारा मनीषा से मिलने का वक्त ही नहीं दे रहे’.
‘400 से 500 करोड़ का है मामला’
किरोड़ी लाल मीणा ने ईडी को मनी लांड्रिंग में मामला दर्ज करवाने की मांग की है. रीट पेपर लीक अवैध पैसा कमाने वालों के खिलाफ मांग उठा रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा लगातार अवैध पैसा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सांसद किरोड़ी लाल मीणा आज ईडी के दफ्तर में पहुंचे, रीट परीक्षा में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘जो भी दोषी लिप्त हैं, उससे पैसे की वसूली हो, करीब 400 से 500 करोड रुपए का है मामला है, सरकार मगरमच्छों को बचा रही है’. सांसद किरोड़ी मीणा ने आगे कहा कि, ‘डीपी जारोली कहां गायब हो गए, रीट परीक्षा में सीबीआई जांच की मांग जारी रहेगी. रीट अध्याय यहां समाप्त नहीं होगा’.
यह भी पढ़े: ‘दुश्मनी जमकर करो, लेकिन …. शर्मिंदा न होना पड़े’- CM गहलोत ने विरोधियों के साथ अपनों पर कसे तंज
‘अगर मैं पेपर लीक प्रकरण में हूं मुझे गिरफ्तार करें सरकार’
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘अगर पेपर लीक प्रकरण में मैं भी शामिल हूं, तो मुझ पर भी करवाई कर सरकार मुझे गिरफ्तार करें. सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही नहीं बल्कि सुभाष गर्ग ने भी मुझ पर नकल गैंग से मिले होने का आरोप लगाया है. ऐसे में अगर मुख्यमंत्री को मेरे भ्रष्टाचार में शामिल होने का शक है, तो उन्हें जांच करानी चाहिए. लेकिन में झूठे आरोपों से डरकर प्रदेश के गरीब बच्चों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा. चाहे इसके लिए मुझे कितनी भी सजा क्यों ना सहनी पड़े.
‘REET लेवल-1 भी होनी चाहिए रद्द’
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘रीट में सिर्फ लेवल 2 ही नहीं बल्कि लेवल वन का पेपर भी लीक हुआ था. ऐसे में लेवल-1 का पेपर भी रद्द होना चाहिए. इसके साथ ही सिर्फ CBI से भर्ती परीक्षा की जांच करवाई जानी चाहिए. तभी असली गुनहगारों का पता चल सकेगा’. मीणा ने कहा कि,’इसके साथ ही प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी जिन्होंने हर महीने 15,000 रुपए खर्च कर परीक्षा की तैयारी की. सरकार को उन्हें भी फिर से 90 हजार का भुगतान करना चाहिए’.