इसी जन्म में चुकानी होगी अज्ञानी को महापाप की कीमत- लालू को अस्पताल में गीता पाठ करने से रोका तो बोले तेज: ख़राब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका गया, लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नही पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी,’ इससे पहले तेज प्रताप ने सोमवार रात एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया, उन्होंने लिखा- ‘लालू को नहीं चापलूसों की जरुरत, उन्हें फिलहाल अपने परिवार और बिहार की जनता की है जरूरत, कुछ बाहर वाले लोग खुद को मुंह मियां मिठ्ठू बता रहे हैं और भोला-भाला बनकर उनके पिताजी की सेवा का कर रहे हैं दिखावा, ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द ही दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

tejpratap on bhgwad geeta copy
tejpratap on bhgwad geeta copy
Google search engine