उत्तरप्रदेश में ओवैसी को लगा बड़ा झटका, AIMIM के कई दिग्गज नेता आज देंगे सामूहिक इस्तीफा: उत्तरप्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के लिए उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से बुरी खबर आ रही है सामने, यूपी में जिला और महानगर कमेटी ने आज किया है अपना सामूहिक इस्‍तीफा देने का एलान, सूत्रों के अनुसार अटाला प्रकरण में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मो. शाह आलम के आरोपी बनने के बाद प्रदेश और राष्‍ट्रीय स्‍तर के पार्टी पदाधिकारियों की खामोशी के खिलाफ हुआ है यह ऐलान, पार्टी के जिला मुख्‍य महासचिव फैसल वारसी ने लगाया आरोप- ‘पार्टी के पूर्वांचल और प्रदेश स्‍तर के नेताओं से कई बार इस मामले में आवाज उठाने का किया गया है अनुरोध लेकिन उन्‍होंने इस पर नहीं दिया कोई ध्‍यान’, वारसी का दावा- ‘अटाला प्रकरण में जिलाध्‍यक्ष शाह आलम पूरी तरह हैं निर्दोष, उन्‍हें बेवजह इस मामले में बनाया गया है आरोपी, शाह आलम हमेशा से शांति और सौहार्द के लिए लोगों से करते आए हैं अपील,’ बताया जा रहा है कि आज शाम 4 बजे दोनों कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ करीब ढाई-तीन सौ लोग दाराशाह अजमल स्थित नगर कार्यालय में देंगे सामूहिक इस्‍तीफा

ओवैसी को लगा बड़ा झटका
ओवैसी को लगा बड़ा झटका
Google search engine