‘राम मंदिर के नाम पर BJP ने घोटाला कर जनता को ठगा, बसपा सरकार बनने पर होगी जांच- मिश्र: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का बीजेपी पर बड़ा हमला- ‘राम मंदिर निर्माण के नाम पर बीजेपी ने किया है घोटाला, बसपा की सरकार बनने पर करवाएंगे इसकी जांच’, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा प्रदेशभर में कर रही है प्रबुद्ध वर्ग, मऊ जिले में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को किया संबोधित, मिश्र ने कहा- ‘बीजेपी ने राम के नाम पर नोट और वोट दोनों लिए, लेकिन काम कुछ नहीं किया. बीजेपी ने सिर्फ जनता को है ठगा’, मिश्र ने कहा- ‘अयोध्या में आए दिन होते हैं 200 करोड़ के बजट पास, लेकिन वहां पर नहीं हो रहा कोई काम, जो घाट का हुआ है वह निर्माण करवाया था बसपा सरकार ने’, मिश्र ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, ‘बीजेपी ने हिंदुत्व के नाम पर लिया वोट लिया, लेकिन बीजेपी के राज में चुन-चुन कर बड़े ब्राह्मणों की कराई जा रही है हत्या’, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर मिश्र ने कहा- ‘बनारस में पूरी तरीके से विश्वनाथ मंदिर से जुड़ी आस्था को भी बीजेपी ने कर दिया है खत्म, गंगा में मलबा डालकर बदली जा रही है अर्धचंद्राकार गंगा की रूपरेखा, जो की है हिंदुओं की आस्था पर चोट’,
RELATED ARTICLES