किसानों की आज एक दिन की भूख हड़ताल के बीच सरकार ने लिखित में भेजा बातचीत का न्योता: कड़ाके की ठंड के बीच कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का 26वें दिन आंदोलन जारी, सरकार ने किसान संगठनों को पत्र लिखकर कहा कि वे सरकार से बातचीत के लिए तय करें तारीख, वहीं आज एक दिन की क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे किसान, कानून वापस लेने के लिए एनडीए के सहयोगी दलों से भी होगी संगठनों की मुलाकात

Navbharat Times7
Navbharat Times7
Google search engine