पिछले 8 वर्षों में चुनिंदा राजनेताओं और व्यापारिक व्यक्तियों के हाथों में केंद्रित हो गई है सत्ता- सोनिया गांधी: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी पुरे देश को जोड़ने के लिए निकाल रही है भारत जोड़ो यात्रा तो वहीं कांग्रेस की इस यात्रा पर बीजेपी साध रही है लगातार निशाना, इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने साधा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना, कहा- ‘पिछले आठ वर्ष में चुनिंदा राजनेताओं और व्यापारिक व्यक्तियों में हाथों में केंद्रित हो गई है सत्ता, जिससे भारत का लोकतंत्र व संस्थाएं हो रही हैं कमजोर, संवैधानिक मूल्यों व सिद्धांतों पर किया जा रहा है हमला और चुनावी लाभ के लिए मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने को लेकर सामाजिक सद्भाव के बंधन को जानबूझकर जा रहा है तोड़ा, पहले स्वतंत्र रहीं संस्थाएं अब बनकर रह गई हैं “कार्यपालिका का औजार”, जो पक्षपातपूर्ण तरीके से कर रही है काम, जिसके परिणामस्वरूप, चुनावी चंदे और उद्योगपतियों से सांठगांठ के जरिए अर्जित धन के बल पर चुनाव परिणामों को किया जा रहा है विकृत, सरकारी एजेंसियां सरकार का विरोध करने वाले किसी भी राजनीतिक दल के लग जाती है पीछे’