उदयपुर के प्रतापगढ़ पहुंचे सीएम गहलोत, देंगे कई सौगात, ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेंगे अवलोकन: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वागड़ दौरा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का करेंगे अवलोकन, सीएम गहलोत का स्वागत करेने के लिए सुखाड़िया स्टेडियम में उम्दा जनसैलाब, अपने इस दौरे के दौरान सीएम गहलोत देंगे प्रतापगढ़ को कई सौगातें, विधायक इन्द्रा मीणा और विधायक रामलाल मीणा ने सीएम गहलोत का किया स्वागत, तमाम विधायकों ने कंठाल अंचल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दी गई सौगातों के लिए जताया अपना आभार, इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का किया अवलोकन, इस दौरान सीएम गहलोत ने मैदान में खिलाड़ियों से की मुलाकात, इन ग्रामीण खेलों से गांवों में बना है उत्साह का माहौल