बीते 24 घंटों में राजस्थान में कोरोना के 2347 मामले आये सामने,19 लोगों की हुई मौत, सर्वाधिक मामले जयपुर से 692 आये सामने, जयपुर शहर में आज से नई कोरोना गाइडलाइन लागू, कन्टेंटमेंट जोन में लॉकडाउन को लेकर जारी की गाइडलाइन, कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली अधिकारियों की बैठक, गली-मोहल्ले में लॉकडाउन को लेकर नेहरा ने कहा- कोरोना संक्रमण की संख्या कही 30 से 50 आने पर उस क्षेत्र को कन्टेंटमेंट जोन किया जाएगा घोषित, जो भी व्यक्ति आएगा कोरोना पॉजिटिव उसके घर के बाहर होगा कोविड का पोस्टर चस्पा
RELATED ARTICLES