Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के सीकर से बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और सरकार में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी सांसद ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रबड़ स्टैंप बताया है. सीकर के पिपराली पंचायत समिति में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान करने पहुंचे बीजेपी सांसद ने मीडिया के जरिए ये बात कही. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने अपने क्षेत्र में बीजेपी का जिला प्रमुख बनने का दावा भी किया.
सीकर के पिपराली पंचायत समिति में तीसरे चरण के मतदान के दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती बूथ संख्या सात पर वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद बाहर निकले बीजेपी सांसद से मीडियाकर्मियों ने कर्जमाफी को लेकर सवाल पूछा. मीडिया ने सांसद सुमेधानंद सरस्वती से पूछा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को कर्जमाफी के लिए प्रदेश अपना हिस्सा देने को तैयार है, जबकि केंद्र सरकार का हिस्सा नहीं मिल पा रहा जिसके चलते कर्जमाफी अटकी हुई है. इस पर सांसद स्वामी सुमेधानंद ने जवाब देते हुए कहा कि पहले राज्य सरकार अपने हिस्से का उपयोग तो करें. सांसद ने ये भी कहा कि कांग्रेस का चाल और चरित्र कई दफा उजागर हो चुका है.
यह भी पढ़ें: डीग-कुम्हेर निकाय में बनेंगे कांग्रेस के बोर्ड, मुझ पर रखें विश्वास- विश्वेंद्र सिंह ने डोटासरा को दिलाया भरोसा
बीजेपी सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने उदाहरण देते हुए कहा कि एक तरफ तो पंजाब में किसान आंदोलन करते हैं, दूसरी तरफ राजस्थान में एक सेर भी अनाज की खरीद अभी तक नहीं की गई है. इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बारे में बोलते हुए सांसद ने कहा कि वे तो रबड़ स्टैंप है मुख्यमंत्री के, वे क्या कर सकते हैं. सांसद सरस्वती ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र में जिला प्रमुख उनकी पार्टी का ही बनेगा.