राजस्थान: कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफा- रामलाल शर्मा, बाइक बोट घोटाले में कांग्रेस विधायक का नाम आने से शुरू हुई बयानबाजी, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- प्रदेश सरकार ये मानकर चलती है कि उनकी पवित्र गंगा के अंदर जो भी डुबकी लगाएगा, वो हो जाएगा पाक साफ़, जोगेंद्र सिंह अवाना का आया 10 हजार करोड़ के बाइक बोट घोटाले में नाम, अवाना को नैतिकता के आधार पर दें देना चाहिए इस्तीफा, राज्य सरकार को जोगेंद्र सिंह अवाना के खिलाफ करनी चाहिए है कार्यवाही, बता दें, बाइक बोट घोटाले में राजस्थान के विधायक सहित 58 पर FIR, राजस्थान के नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का नाम भी है शामिल
RELATED ARTICLES