BJP और आप के झगड़े के बीच 40 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में विधायक के ठिकानों पर CBI रेड: दिल्ली में जारी बीजेपी और आम आदमी पार्टी की सियासी लड़ाई के बीच पंजाब से निकल कर आ रही बड़ी खबर, पंजाब में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर CBI की कार्रवाई जारी, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने शनिवार को दी यह जानकारी, कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले के संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में की जा रही है छापेमारी, बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर विधायक माजरा के खिलाफ किया गया था मामला दर्ज

img 20220507 185456
img 20220507 185456
Google search engine